अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -विश्वजीत गगन मिश्रा
इसे भी पढ़ें (Read Also): व्यापारियों ने सांसद हेमा मालिनी के सामने जताया विरोध
पड़रिया तुला, लखीमपुर खीरी। कस्बे के सफल कारोबारी व समाजसेवी रामजीत सिंह ने समाज सेवा के लिए एक और महान कार्य में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है उन्होंने देवी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 4000 ईंटें दान में दीं हैं।रामजीत सिंह समय समय पर गरीबों की सहायता तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग करते रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने बालाजी मंदिर निर्माण के लिए 51000रुपये की ईंटें प्रदान की थीं तथा अंबेडकर स्थल निर्माण के लिए भी बडा योगदान दिया था इसके अलावा अन्य कई महान कार्यों में अपना सहयोग दे चुके हैं उनके इस कार्य के लिए गांव के लोगों ने उनकी बहुत प्रशंसा की।तथा गाँव के कई युवाओं ने ग्रामवासियों से अगले पंचायत चुनाव मे गांव की बागडोर उनको देने की अपील की।इस दौरान रामजीत सिंह ने कहा कि ये कार्य किसी राजनीतिक स्वार्थ वश नहीं किया नववर्ष पर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया है ताकि पूरे वर्ष माता जी का आशीर्वाद मेरे साथ बना रहे।

