अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता :रेखा कुमावत
इसे भी पढ़ें (Read Also): नये साल पर टू डी के जवाब में पुलिस के सख्त इंतजाम
अजमेर के केकड़ी मे
लोहागलअजमेर राजस्थान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं रबी गिरदावरी के लिए तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बंटी राजपूत तहसीलदार केकड़ी के निर्देशन में तहसील कार्यालय केकड़ी के मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें सहायक निदेशक कृषि विस्तार, तहसील क्षेत्र केकड़ी के समस्त भू अभिलेख निरीक्षक पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे। तहसीलदार श्रीमती राजपूत द्वारा रबी संवत् 2082 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा साथ ही भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारीयो को 1 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली डिजिटल क्रॉप सर्वे (गिरदावरी) करने के निर्देश दिए गए। पटवारियों को निर्देशित किया गया की किसानो को स्वय गिरदवारी करने हेतु प्रेरित करे . साथ ही किसान भाई बहिनों से भी राज किसान गिरदवारी एप्प से गिरदवारी करने की अपील की गयी।

