Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 1.600 कि.ग्राम गांजा सहित 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

अतुल्य भारत चेतना
राजू मानिकपुरी
रतनपुर।
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा सेवन से निजात दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक महेश्वरी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा टीम तैयार कर अवैध नशा के कारोबार में संलिप्त संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। 25 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने मोटर साइकल में गांजा रखा हुआ हैं। सूचना मिलते ही त्वरित गति से टीम द्वारा सांधीपारा नहर पुल के पास घेराबंदी कर संदेह के आधार पर चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.600 कि.ग्रा बरामद हुआ।

जिस पर आरोपी करन कुमार खरे पिता कन्हैया लाल खरे उम्र 22 साल साकिन ग्राम टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं सूचना मिली कि ग्राम जोगी अमराई में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा हैं।सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहाँ दीपक धुर्वे के घर बाडी में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब रखी मिली। आरोपी दीपक धुर्वे, पिता गेंदराम ध्रुर्वे, उम्र 28 साल साकिन ग्राम जोगी अमराई रतनपुर थाना रतनपुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के आधार पर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। थाना रतनपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्यवाही तथा नशे के सेवन के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी है।


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text