अतुल्य भारत चेतना/मोहम्मद अशफाक
इसे भी पढ़ें (Read Also): Shamli news; नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक का व्यापार मंडल ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन
लखीमपुर।
स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में दो दिनों से चल रही जनपद स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिताओं का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हो गया। परिषदीय खेल प्रतियोगिताओं में विकास खंड पलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि विकास खंड लखीमपुर उपविजेता रहा।
प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन पीएम श्री विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें निघासन ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। रमिया बेहड़ की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक टीम भावना और अनुशासन का महत्व होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागी बच्चों, शिक्षकों और आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी तथा मंडलीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालयों के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जनपद के बीईओ, डीसी, शिक्षक, संगठन पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

