Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों को दिलाई सुशासन की शपथ

शहडोल – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में आज 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा, और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा, प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अन्तोनिआ एक्का, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों ने सुशासन की शपथ ली।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text