अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 23 दिसम्बर 2025// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम स्पष्ट उद्देश्यों के साथ लागू किया गया है, ताकि अधिकतम सहभागिता, सभी पात्र मतदाताओं का पूर्ण समावेशन तथा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
इसे भी पढ़ें (Read Also): *चौथा सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर रोडवेज बस स्टैंड रुपईडीहा में आयोजित हुआ*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राजनितिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा नारायणपुर अंतर्गत जानकारी दी गई कि कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 275 है, जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 130 तक नारायणपुर जिले में, 131 से 188 तक कोण्डागांव जिले में और 189 से 275 तक बस्तर जिले में शामिल है। विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर में कुल 01 लाख 79 हजार 04 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाता 86 हजार 664, महिला मतदाता 92 हजार 338 और 02 अन्य मतदाता हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सभी मतदाताओं एवं सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता से 18 दिसम्बर तक, कुल 199349 मतदाताओं में से 179004 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा करवाए, जो एसआईआर के प्रथम चरण में व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। इस चरण की सफलता जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 09 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 03 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा 270 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। 6 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों सहित उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता की तथा 125 बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किये गए हैं।
सार्वभौमिक जागरुकता एवं सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु गणना अवधि के दौरान सीईओ, डीईओ एवं ईआरओ द्वारा व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाए गए तथा राजनीतिक दलों के साथ अनेक बैठके आयोजित की गई। बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बूथ स्तर की बैठकें की गई, जिन्हें प्रतिदिन अधिकतम 50 गणना प्रपत्र जमा करने की अनुमति दी गई। 27 अक्टूबर 2025 तक सूचीबद्ध सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित किए गए तथा संग्रह हेतु कम से कम तीन बार भ्रमण किया गया।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों की अवधी, 14 फरवरी तक नोटिस चरण सुनवाई और सत्यापन और 21 फरवरी 2026 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके कोशले, जनपद अध्यक्ष ओरछा नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, राजनितिक दलों के सदस्य संजय राय, लच्छू कोर्राम, रामजी ध्रुव, नरेन्द्र मेश्राम, सुरजित सिंह ठाकुर, नरेन्द्र नाग, रामसिंह, सोनारू, शिवलाल, अर्जुन दुग्गा, फुलिसंह कचलाम और संतोष नाग उपस्थित थे।

