Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पिछड़े वर्ग की गरीब कन्याओं के लिए सहारा बनी शादी अनुदान योजना छात्रों के सपनों का पंख लगा रही है पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना

पिछड़े वर्ग की गरीब कन्याओं के लिए सहारा बनी शादी अनुदान योजना

छात्रों के सपनों का पंख लगा रही है पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 14 दिसम्बर दिन रविवार। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों हेतु संचालित शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 376 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट शादीअनुदान डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा किये गये आवेदन सम्बन्धित तहसील एवं ब्लाक स्तर से सत्यापन के उपरान्त जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदनोपरान्त लाभार्थियों के खातों में ई-पेमेंट के माध्यम से अनुदान धनराशि का प्रेषण किया जाता है।

इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना में 2980 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 2296 छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है। विभागीय वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन प्रेषित आवेदन पत्र शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किये जाते हैं। जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदन के उपरान्त पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय भेजा जाता है, जहां से छात्रवृत्ति धनराशि छात्रों के आधार लिंक्ड खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से अन्तरित की जाती है।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text