एसआईआर कार्य को सम्पन्न कराने में सहयोग करें बीएलए
अतुल्य भारत चेतना | मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। एसडीएम ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त किये गए बूथ लेवल एजेंटों(बीएलए) को बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) के साथ में समन्वय स्थापित करके स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को कहा है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ और श्रीराम कथा में हुए शामिल
शुक्रवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने तहसील मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ में बैठक आहूत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) का कार्य चल रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 11 दिसंबर तय की गई थी। परंतु निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य सम्पन्न न होने के कारण आयोग ने इस अवधि को बढ़ाकर 26 दिसंबर तक कर दिया है। निर्वाचन आयोग के गम्भीरता के चलते एसआईआर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का सहयोग भी अपेक्षित है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित, शिप्टेड, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन व जांच का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, बीएलओ को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा है कि उनकी पार्टियों द्वारा नियुक्त बीएलए अपने क्षेत्र के बीएलओ से कॉर्डिनेट करके एसआईआर के कार्य को तय समयावधि में पूरा कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, विधायक नाहिद हसन के निजी सचिव नीरज मिश्रा, कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल, कंडेला मंडल अध्यक्ष नेत्रपाल चौहान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

