Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

*रुपईडीहा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप कक्ष का शुभारंभ*

रुपईडीहा बहराइच : नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महाराणा प्रताप कक्ष का उद्घाटन बाबागंज ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर कक्ष का शुभारंभ किया। विद्यालय की ओर से ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह को पंच परिवर्तन व लेखक गोपाल महेश्वरी की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए जेपी सिंह ने कहा कि भाषा हृदय का दर्पण और शिक्षा अनमोल रत्न है, जिस पर बच्चों ने तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनुज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को पंच परिवर्तन पुस्तक भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधान राजकुमार गुप्ता (पिंटू गुप्ता), पत्रकार शेर सिंह कसौधन, एडवोकेट विवेक शुक्ला, वरिष्ठ आचार्य अनिल शर्मा, कक्षाचार्य अंकुर मिश्रा, विद्यालय के भैया बहन, शिक्षक शिक्षिकाएँ व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text