Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

*इंडो नेपाल सीमा पर 50 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

रुपईडीहा बहराइच। इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि उनके नेतृत्व में उप निरीक्षक आशुतोष चन्द, हेड कांस्टेबल अमित कुमार मिश्रा, देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल आशीष सिंह, राणा प्रताप कुमार, जितेन्द्र कुमार, तथा एसएसबी वीओपी प्रभारी कुमार ऋतुराज, एएसआई तपन बरूआ, आरक्षी सोहन राम, राहुल कटियार और मो० फारूख की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम ने मंगलवार को इंडो नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 के पास से युवक राजवन पुत्र रिक्खी राम, निवासी सुभानपुरवा, थाना रामगाँव जनपद बहराइच उम्र करीब 26 वर्ष को संदिग्ध अवस्था में रोका गया । तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे विधिक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text