गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय की डाउनस्ट्रीम स्थित ठंडा नाला गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह एडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित करते हुए कुल 60 नोटिस जारी किए। इनमें तीन धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। तय समय सीमा में अतिक्रमण न हटाने पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अभिमन्यु अभियान के दौरान महिला अपराध घटित करने वाले आरोपी के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही
गौरतलब है कि 29 नवंबर को प्रशासन ने प्रथम चरण में हरिपुरा जलाशय के ब्लेंक कट क्षेत्र से 26 परिवारों के कब्जे से 1.13 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई थी। अब द्वितीय चरण में 60 परिवारों के कब्जे वाली 2.45 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जलाशय क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।

