Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

धमकियों के दर से बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर-1 में एक परिवार इन दिनों भय और दहशत के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है। कॉलोनी निवासी मनोज सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

परिवार के अनुसार, भूपेंद्र मिश्रा बीते कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है, गाली-गलौज करता है और पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देता है। लगातार मिल रही इन धमकियों से परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बीते चार दिनों से उनका 16 वर्षीय बेटा कोचिंग जाना भी बंद कर चुका है।

पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से उनका पहले कभी कोई विवाद नहीं रहा, बावजूद इसके वह रंजिशवश रोजाना घर के बाहर आकर हंगामा करता है और रात के समय हथियारनुमा डंडा लेकर डराने-धमकाने लगता है।

सुरक्षा के मद्देनज़र परिवार ने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिनमें आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। पीड़ित परिवार ने संबंधित फुटेज पुलिस को सौंप दी है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।

फिलहाल पूरा परिवार पुलिस कार्रवाई के इंतजार में डरा-सहमा हुआ है।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text