शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर-1 में एक परिवार इन दिनों भय और दहशत के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है। कॉलोनी निवासी मनोज सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
परिवार के अनुसार, भूपेंद्र मिश्रा बीते कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है, गाली-गलौज करता है और पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देता है। लगातार मिल रही इन धमकियों से परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बीते चार दिनों से उनका 16 वर्षीय बेटा कोचिंग जाना भी बंद कर चुका है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): रायबरेली: पुलिस कार्रवाई के विरोध में विहिप व बजरंग दल का दो दिवसीय धरना, अधिकारियों को हटाने की मांग
पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से उनका पहले कभी कोई विवाद नहीं रहा, बावजूद इसके वह रंजिशवश रोजाना घर के बाहर आकर हंगामा करता है और रात के समय हथियारनुमा डंडा लेकर डराने-धमकाने लगता है।
सुरक्षा के मद्देनज़र परिवार ने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिनमें आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। पीड़ित परिवार ने संबंधित फुटेज पुलिस को सौंप दी है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।
फिलहाल पूरा परिवार पुलिस कार्रवाई के इंतजार में डरा-सहमा हुआ है।

