अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मिला विशेष सम्मान
अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का वार्षिक अधिवेशन शास्त्री पार्क स्थित श्री सिद्ध श्याम गिरी मंदिर मठ के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। अधिवेशन में दिल्ली, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्र रक्षा, गौ-रक्षा एवं धर्म रक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इसे भी पढ़ें (Read Also): पांच दिवसीय प्रिपरेटरी स्टेज द्वितीय बेंच का प्रशिक्षण समाप्त
इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
डॉ. राकेश वशिष्ठ को “हिंदू पत्रकार रत्न-2025” सम्मान
इसी अधिवेशन में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ को उनकी दबंग एवं सशक्त लेखनी, हिंदू धर्म-संस्कृति-आध्यात्म को प्रेरित करने वाले साहित्य सृजन तथा अखिल भारत हिंदू महासभा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए “हिंदू पत्रकार रत्न सम्मान-2025” से सम्मानित किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स
लेखन से समाजसेवा तक अनूठा योगदान
डॉ. राकेश वशिष्ठ देश के प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक, महिला सशक्तिकरण एवं बालिका कल्याण जैसे विविध विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं। अब तक उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी डॉ. वशिष्ठ बेमिसाल हैं। हाल ही में उन्होंने 106वां व्यक्तिगत रक्तदान कर पूरे देश में किसी भी पत्रकार/मीडिया कर्मी द्वारा सर्वाधिक रक्तदान का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में देहदान एवं अंगदान का संकल्प भी ले चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर
कुशल नेतृत्व, समाजसेवा, रक्तदान, अंगदान एवं देहदान के क्षेत्र में उनकी निरंतर सक्रियता उन्हें एक आदर्श पत्रकार एवं समाजसेवी के रूप में स्थापित करती है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने डॉ. राकेश वशिष्ठ के इस बहुआयामी योगदान को देखते हुए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान कर गौरवान्वित किया।

