अतुल्य भारत चेतना
अखिल सुर्यवंशी
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में 10 दिवसीय कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मथुरा रिफाइनरी में कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर में पर्वतीय वातावरण की चुनौतियों का सामना करते हुए निम्नलिखित गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:

- रॉक क्लाइंबिंग
- रैपलिंग
- पर्वतीय ट्रैकिंग
- रिवर क्रॉसिंग
- ऑब्सटेकल ट्रेनिंग
- टेंट पिचिंग (टेंट लगाना)
- मॉर्निंग वॉक एवं व्यायाम
इसके अतिरिक्त उन्होंने माउंटेन हजार्ड्स, रकसैक उपयोग, पर्वतीय शिष्टाचार जैसे विषयों पर विशेषज्ञ कक्षाओं में सक्रिय भाग लिया। शिविर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समापन समारोह में भी उनकी सहभागिता सराहनीय रही।

शिवम की इस उपलब्धि पर
- जिला संगठक प्रो. रविन्द्र नाफड़े
- प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ठाकुर
- डॉ. राजेश कुमार कहार
- डॉ. रामकुमार उसरेठे
- डॉ. सबाहत अंजुम कुरैशी
- श्री लक्ष्मीकांत डहरवाल
- डॉ. आशुतोष सिंह गौर
- डॉ. विकास शर्मा
- डॉ. प्रदीप पटवारी
- डॉ. पुष्पकरराज मालवीया
- डॉ. विनोद बुड़ेकर
- डॉ. कृष्णा लहरपुरे
- डॉ. फरहत हक
- नरेन्द्र डेहरिया
- भगवानदास जावरे

सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि शिवम भविष्य में भी अपने समर्पण और कौशल से संस्थान का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे।

