Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Bahraich news; अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों ने सहाबा पावर हाउस का घेराव कर, किया प्रदर्शन

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कस्बे और गांवों में दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं तथा पंडालों पर लाइटों की सजावट की गई है, लेकिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
शुक्रवार को विकास खंड नवाबगंज के दर्जनों गांवों के ग्रामीण एवं दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य सहाबा पावर हाउस पहुंचे और वहां घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने “विद्युत विभाग चोर है”, “विद्युत विभाग होश में आओ”, “विद्युत व्यवस्था ठीक करो” जैसे नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन घंटों बिजली काट दी जाती है। भीषण गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों और आमजन को त्राहि-त्राहि करना पड़ता है। कई गांवों में ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी हफ्तों तक बदले नहीं जाते। वहीं, विभागीय लाइनमैन फोन नहीं उठाते और मौके पर देर से पहुंचते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य के लिए अक्सर सुविधा शुल्क भी मांगा जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होगी, तब तक किसी भी क्षेत्र की सप्लाई चालू नहीं होने दी जाएगी। आक्रोशित लोगों ने रूपईडीहा कस्बे की चलती हुई लाइट भी बंद करा दी और मांग की कि उच्च अधिकारी मौके पर आकर समस्या का समाधान करें।सूचना पाकर एसडीओ नानपारा एवं एक्सईएन बहराइच मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और क्षेत्र की सप्लाई बहाल कर दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सहाबा पावर हाउस में तैनात नए जेई के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। जेई न तो ग्रामीणों की कॉल रिसीव करते हैं और न ही शिकायतों का निस्तारण करते हैं। विद्युत विभाग के खिलाफ इस धरना प्रदर्शन में अजय शर्मा, रोहित मिश्रा, रंगलाल आर्य, संदीप सिंह, अजय त्रिपाठी, सूरज मिश्रा, राम सिंह, राहुल सिंह, रमेश वर्मा, ऋषि सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text