अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। परिषद कैराना में तैनात निलंबित लिपिक विपुल पंवार के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप की तहरीर पर दर्ज इस अभियोग में लिपिक पर नगरपालिका कर्मचारियों की भविष्य निधि (पीएफ) की राशि को फर्जी खातों में स्थानांतरित करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से आगामी विश्व पृथ्वी दिवस को लेकर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
पीएफ राशि पत्नी व भाभी के खातों में ट्रांसफर करने का आरोप
अधिशासी अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए अभियोग के अनुसार, विगत 15 सितंबर को पूर्व सफाई नायक सुभाषचंद एवं उनकी पत्नी, सफाईकर्मी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि अधिष्ठान लिपिक (वेतन, पेंशन एवं पीएफ) विपुल पंवार ने उनकी भविष्य निधि की धनराशि अपने निजी खाते में जमा कर ली।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि लिपिक ने नगरपालिका कर्मचारियों की पीएफ कटौती का धन अपनी पत्नी सोनिया देवी और भाभी मीना देवी के नाम पर खोले गए फर्जी खातों में भी स्थानांतरित किया। उल्लेखनीय है कि ये दोनों महिलाएं नगरपालिका की कर्मचारी भी नहीं हैं।
कूटरचित दस्तावेज और फर्जीवाड़ा उजागर
जांच में पाया गया कि आरोपी लिपिक अधिकारियों के समक्ष कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके लगातार इस फर्जीवाड़े को छिपाता रहा। कर्मचारियों की पीएफ कटौती राशि की मैनुअल सूची और बैंक में ई-मेल से भेजी गई सूची में स्पष्ट भिन्नता पाई गई। इस तरह आरोपी ने कर्मचारियों की भविष्य निधि राशि अन्य खातों में भेजकर आर्थिक लाभ उठाया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी लिपिक विपुल पंवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)-2023 की धारा—
- 316(5) (धोखाधड़ी),
- 318(4) (आपराधिक विश्वासघात),
- 338 (कूटरचित दस्तावेज),
- 336(3) तथा
- 340(2) (आर्थिक लाभ हेतु अपराध)
के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पहले ही हो चुका है निलंबन
विदित हो कि कर्मचारियों की भविष्य निधि में गबन के आरोप सामने आने पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा आरोपी लिपिक को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था और उसे कर संग्रह विभाग से सम्बद्ध किया गया था।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
अब गिरफ्तारी की तलवार लटकी
एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी लिपिक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और शीघ्र ही आगे की कार्यवाही किए जाने की संभावना है।

