Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Rupaidiha news; हाजी मोहम्मद यूसुफ इंटर कालेज बाबागंज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न पत्रकारों को किया सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रुपईडीहा/ बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के कस्बा बाबागंज में स्थित हाजी मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू भैया रहे। इंटर कॉलेज के प्राचार्य शिवपूजन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटर कॉलेज द्वारा कॉलेज का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ।

जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का हाजी मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज के संरक्षक एवं बाबागंज के प्रधान हाजी मोहम्मद अनवर ने बैच लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जीवन में सफाई का महत्व, जीवन में शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर आधारित किए गए कार्यक्रम और नाटक बहुत ही सराहनीय रहे। इसी तरह समाज से जुड़े हुए बहुत सी विषयों पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया और समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई। स्कूल प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम में आए हुए पत्रकारों को कलम और डायरी देकर विकासखंड नवाबगंज के प्रमुख जयप्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू भैया के कर कमलो द्वारा सम्मानित भी कराया गया। स्कूल के प्राथमिक कक्षा में उच्च शिक्षा देने हेतु एवं बच्चों को खेल-खेल में आसानी से विषयों को समझने और पढ़ने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा चार बड़े प्रोजेक्टर लगाए गए हैं। जिससे बच्चों को पढ़ने में आसानी हो और समय के अनुसार मॉडर्न कक्षा संचालित करके बच्चों को तकनीक से भी जोड़ा जाए।इसलिए चार कक्षाओं में चार बड़े-बड़े प्रोजेक्टर भी लगाए गए है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। इंटर कॉलेज के प्राचार्य एसपी सिंह ने बताया कि हाजी मोहम्मद यूसुफ इंटर कॉलेज को वक्त के हिसाब से विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यमों से उच्चीकृत किया जा रहा है। जिससे बच्चों को तकनीकी ज्ञान और उच्च शिक्षा प्रदान किया जा सके। हमारे यहां कक्षा 1 से 12 तक के लिए कक्षाएं संचालित है और उच्च स्तर के ट्रेंड शिक्षक भी तैनात किए गए हैं। जिससे क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा दी जा सके और शहरो के बच्चों की तरह उनका समय के अनुसार मॉडर्न पद्धति से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के बच्चे एवं उनके अभिभावक, स्कूल के समस्त स्टाफ, स्कूल के प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद वसी सहित क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text