बड़ी संख्या में बीके भाई बहन करेंगे रक्तदान
अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; सूर्यवंशी (कलार) समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती: छिंदवाड़ा में सांस्कृतिक-शैक्षिक समारोह का भव्य आयोजन
चंडीगढ़। महान समाजसेवी एवं ब्रह्माकुमारी के राजयोगी भाई बी के हरमिंदर सिंह की याद में 22 दिसंबर को ग्लोबल लाइट हाउस ,सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजयोगिनी बीके पूनम बहन ने बताया कि लाइट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन सवेरे 9:00 बजे प्रारंभ होगा व देर तक जारी रहेगा। व रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में बीके भाई बहन समाज सेवा के लिए रक्त का दान करेंगे। बी के पूनम बहन ने बताया की इस रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर पुण्य कमा सकता है। उन्होंने आस पास के सभी सैंटरों के बी के भाई बहनों से इस शिविर में भागीदारी करने का अनुरोध किया।

