Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

लांजी खंडपीठ की लोक अदालत में 7 लाख 39 हजार 863 रुपये का हुआ समझौता

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। वर्ष की अंतिम लोक अदालत शनिवार को सम्पन्न हुई। जिसका आयोजन जिले की खंडपीठ लांजी में भी किया गया। आयोजित लोक अदालत में धर्मेंद्र नागवंशी व्यवहार न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डपीठ लांजी एवं पीठासीन अधिकारी बीएल लिल्हारे मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नगर परिषद लांजी के बकायादारों को सम्पत्ति कर के 90, जल कर के 65 बिल वितरित करवाये गये। जिसमें से 67 प्रकरण सम्पत्ति कर के एवं 27 प्रकरण जलकर शुल्क के हालवर्ष सहित निराकरण किया गया एवं सम्पत्ति कर की राशि 6 लाख 91 हजार 803 रुपये, जल कर शुल्क 48 हजार 60 रुपये की वसूली प्राप्त हुई। इसी प्रकार सम्पत्ति कर में 30 एवं जल कर 27 करदाताओं को छूट प्रदान की गई है एवं कुल योग वसुली 7 लाख 39 हजार 863 रूपयें नगर परिषद लांजी को प्राप्त हुई। लोक अदालत में नगरीय सीमा क्षेत्र के श्री लक्ष्मीचंद कर्राहे द्वारा 4 सम्पत्तियों पर कुल राशि 3 लाख 75 हजार 157 रुपये का तीन वर्षो का एकमुश्त भुगतान कर 5157 रुपये का अधिभार छूट प्राप्त किया गया।
लोक अदालत में अध्यक्ष रेखा ताराचंद कालबेले, उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर एवं सभापति, पार्षदगण, एसडीएम लांजी कमलचन्द्र सिंहसार एवं नायब तहसीलदार संजय भारस्कर की उपस्थिती में ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से सम्पत्ति कर एवं जलकर आनलाईन जमा कर, करदाताओं को उत्साहवर्धन कर ई-रसीद प्रदान किया गया। इस दौरान समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पत्ति कर व जल कर की वसूली की गई l

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text