Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

डीआईजी ने पुलिस लाइन सभागार में थानेदारों को पढ़ाया कानून व्यवस्था का पाठ

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

बहराइच। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन, परिक्षेत्र अमित पाठक ने एसपी बहराइच बृंदा शुक्ला के साथ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी व कर्मचारी अपने कार्यो का प्रतिदिन चेकलिस्ट बनाकर अवलोकन करें। कोई भी महत्वपूर्ण कार्य छूटने न पाये। अवैध कटान, खनन, वसूली की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये । थानों पर आगुन्तकों की समस्याओं को विधिवत सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये।समाज में घटित घटनाओं के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षकों ,क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारी अपने कार्यालयों में त्वरित जनसुनवाई कर उसका निस्तारण करने का निर्देश डीआईजी ने दिया। उन्होंने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में जनशिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिक प्राप्त हो रहे है, उन थानों को चिन्हित किया जाये ।हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि से सम्बन्धित प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करें। पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने का निर्देश दिया। आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए कहा। थानाक्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए। वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यालय स्तर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे जनपद में अलग से पोर्टल बनाकर उन प्रार्थना पत्रों की विशेष मानीटरिंग की जाये तथा आपरेशन त्रिनेत्र को अधिक प्रभावी बनाया जाये।

उन्होंने कहा कि जनमानस से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु चिन्हित कर भीड़-भाड़ वाले स्थान से अतिक्रमण हटाने,अवैध टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, स्कूल वाहन का संचालन नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें । ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को लगातार चेक करने एवं धार्मिक स्थलों व मैरिज हाल के सम्बन्ध में मीटिंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत व समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text