Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

भारत-नेपाल सीमा पर गस्ती के दौरान हिरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। 59वीं वाहिनी एसएसबी नानपारा द्वारा 22 एवं 26 जनवरी को मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर कैलास चंद्र रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में राज्य पुलिस एवं वन विभाग पुलिस के साथ सघन चेकिंग एवं प्रचालन गतिविधि अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान ‘डी’ समवाय बलाईगाँव एवं राज्य पुलिस के संयुक्त पेट्रोलिंग दस्ता ने सीमा स्तम्भ संख्या 665 से 150 मीटर पहले कंठापुर नेपाल जाने वाले रास्ते में एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति सूरज सरकी उम्र 40 वर्ष पिता भीरु सिक सरकी ग्राम राजपुर वार्ड संख्या 09 थाना भैसाही नाका जिला दांग नेपाल को देखा व्यक्ति पेट्रोलिंग दस्ता को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको गस्ती दल द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया ।

पकड़े गए अभियुक्त के पास से 16 ग्राम स्मैक 3400 नेपाली रुपया एक मोबाइल बरामद किया गया। उक्त सभी सामानों को जब्त कर सूची बनाकर आरोपी को मोतीपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text