Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नारी को अपनी सुरक्षा एवं अधिकार के प्रति जागरुक कराता “मिशन शक्ति-05”

मिशन शक्ति कार्यशाला में छात्राओं को किया गया जागरूक

पुलिस की पाठशाला में दीं गईं अहम जानकारियां

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर जी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज़ 5 के तहत पुलिस की पाठशाला और मातृ शक्तियों के सम्मान का आयोजन अजगैन थाना के संयोजन में एसेंट खालसा कॉलेज और गुरु नानक हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय, कॉलेज चेयरमैन गुरुशरण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेम चन्द्र, सी ओ सफीपुर महोदया माया राय, डायरेक्टर सुरजीत कौर, एम डी अनमोल सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी संतोष कुमारी सिंह और अजगैन थाना इंचार्ज अवनीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते हुए मिशन शक्ति, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की व्यापक जानकारियां दीं।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना का सस्वर गान और स्वागत गीत की प्रस्तुति की। किंग्सन इंटर कॉलेज के बच्चों ने नृत्य गुरु वैशाली शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर आधारित बहुत ही प्रेरणादायी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। ट्रैफिक इंस्पेक्टर भवन सिंह मौर्य और उप निरीक्षक तिलक सिंह ने यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। खालसा कॉलेज प्रबंध तंत्र और कार्यक्रम संयोजक इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने अतिथियों और कार्यक्रम का बड़ी उत्कृष्टता से समन्वयन और संचालन कर रहे परिवार परामर्श सलाहकार मंडल प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव और सलाहकार डॉ मनीष सिंह सेंगर का अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। मंचासीन अतिथियों ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर मातृशक्ति सम्मान सीओ माया रॉय, इंस्पेक्टर संतोष कुमारी, वामा सारथी से सुरेखा शर्मा, शिल्पी श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिभा पाल, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, आरक्षी प्रियंका मिश्रा, आरक्षी प्रीति राठौर, आशा बहू राजेश्वरी, सफाई सेविका मीना, छात्रा आयुषी त्रिवेदी, नृत्य शिक्षिका वैशाली शर्मा और सहयोगियों में मोहम्मद मोहनीश, शिक्षिकाओं हेमा सिंह, इशिता पाण्डेय, श्रेया त्रिपाठी, प्रियांशु मिश्रा और डॉ अर्चना भार्गव आदि का सम्मान किया गया। समापन पर इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text