Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) “महिला प्रकोष्ठ ” के तत्वाधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम ब्राह्मण धर्मशाला जुलाना, जनपद जींद( हरियाणा )मैं हुआ जिसकी अध्यक्षता पंडित त्रिलोकी शास्त्री ने की जिसमें संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी परम आदरणीय पंडित के. सी. गौड़ का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ l मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक , अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पं खेमचंद वत्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंडित ए.के शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री l विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित कर्मवीर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, पंडित सतीश कुमार पाराशर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा, पंडित कमलकांत शर्मा प्रदेश महामंत्री दिल्ली, पंडित हरिओम शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष हरियाणा, पंडित मुकेश शर्मा जिला अध्यक्ष कैथल हरियाणा l तथा सैकड़ो विप्र बंधु एवं विदुषी उपस्थित रहे l कार्यक्रम मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड ने अपने आशीर्वचन मैं कहा हमको समाज को सर्वोपरि बनाना है क्योंकि संगठन के पास ही सभी विषयों की कुंजी है यदि समाज सर्वोपरि है तभी आपके पास किसी भी स्तर के चुनाव में आपकी मेहती भूमिका होगी ब्राह्मण समाज देने वाला है ना कि मांगने वाला इसीलिए हमें ब्राह्मण समाज को संगठित करना है l अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत)भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा बीजारोपित संस्था है l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ब्राह्मण समाज में घर कर गई बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना है क्योंकि समस्त जाति तथा समस्त धर्म ब्राह्मण की ही तरफ देखता है l प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पंडित कर्मवीर शर्मा ने अपने उद्बोधन मैं कहा हम हरियाणा के प्रत्येक गांव मैं जाकर “जागो ब्राह्मण जागो” के संकल्प को पूरा कर रहे हैं l

संगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर विदुषी डॉक्टर किरण शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष “महिला प्रकोष्ठ “हरियाणा,विदुषी सुमन शर्मा को प्रदेश महामंत्री “महिला प्रकोष्ठ” हरियाणा एवं विदुषी राजबाला कौशिक को जिला अध्यक्ष “महिला प्रकोष्ठ” जींद हरियाणा के पद पर मनोनीत किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक एवं प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पंडित कर्मवीर शर्मा ने तीनों पदाधिकारीयो को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा( पंजीकृत) के संविधान के अनुरूप पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई lकार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित विप्र बंधुओं एवं विदुषियों ने नव निर्वाचित तीनों पदाधीकारियो को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया | कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही l अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पं० पंकज शर्मा पं० अरविंद कौशिक पं० विपिन शास्त्री ने नये नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text