अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच। नगर पंचायत जरवल के सभासदों ने सर्व सम्मति से सभासद पवन श्रीवास्तव को अध्यक्ष नामित कर दिया के साथ कार्यकारिणी मे सभासद प्रतिनिधि जलील अहमद व मकसूद अहमद को संरक्षक बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): ईवीएम पृथकीकरण कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा
महामंत्री शावेज काजमी व मो.रफी तथा उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल वहीद अफजाल अहमद व राहुल चौरसिया मंत्री पद पर रईस अहमद शमशेर खान कोषाध्यक्ष रेहान खान मो.कैफ तथा मीडिया प्रभारी एहसान वारिश को बनाया गया है।
subscribe our YouTube channel




