Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

दूरदर्शन द्वारा आयोजित अंत्याक्षरी में डॉ. कल्पना व विक्रम वीर सिंह ने फाइनल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

लखनऊ। प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित प्रोग्राम में एंकर की भूमिका में रजनीश प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में सिंगर गीता शुक्ला, आशीष, डॉक्टर कल्पना रावत, विक्रम वीर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया। समस्त प्रथम द्वितीय विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किए गए।


इंसान की भावनाओं का प्रबल प्रवाह जब रोक नहीं रुकता है तो कला का जन्म होता है, ऐसे ही कला को प्रेरित करने वाले संगीतमय अंत्याक्षरी का आयोजन दिनांक 14 जुलाई 2024 को दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में किया गया। जिसमें फाइनलिस्ट के रूप में 6 प्रतिभागियों का चयन हुआ और तीन टीम बनाई गई तकरीबन 3 घंटे की प्रतियोगिता के बाद टीम बी से आशीष और गीता ने प्रथम व डॉक्टर कल्पना रावत व विक्रम वीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के राउंड जैसे शब्द से गाना गाना, धुन पहचाना व पहले गाना गाने के आधार पर प्रतियोगी को अंक मिले। साथ ही गलत गाना गाने पर माइनस मार्किंग भी रखी गई थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रसार भारती दूरदर्शन के केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया था। प्रोग्राम में कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। समस्त विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया गया।

रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01 के प्राइज मनी और नियम शर्तों से जुड़ी अन्य जानकारी को जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🌐👇🏼

Reporter of the Month Award (Season-01)

विज्ञापन

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text