Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा टोरड़ा ब्राह्मणान पहुंची

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। सुखाड़ बाढ़ विश्व जन आयोग सदस्य एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा गुरुवार को पावटा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टोरड़ा ब्राह्मणान पहुंची। जहां शिक्षक धर्मपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों के माध्यम से जल बचावों – पेड़ लगाओं, केमिकल युक्त रशायन की खेती पर रोक, नशा खोरी, प्रदूषण खोरी, डिस्पोजल व मिलावट खोरी बंद करवाने का संदेश दिया। शेखावत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के कारण उमस भरी गर्मी एवं हिट वेव का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रकृति की खुशहाली में ही मानव की खुशहाली है। शिक्षक धर्मपाल सिंह ने विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्रीमती अंजू देवी, ललिता कुमारी, कौशल्या देवी, ब्रजराज सिंह, राधा मोहन मीणा, सुनील यादव, रमेश जाट, लोकेंद्र सिंह, अखिलेश मीणा सहित विद्यालय स्टाप उपस्थित रहा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text