Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

एक पौधा मां के नाम अभियान तहत जिला पंचायत सीईओ ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई

अतुल्य भारत चेतना
विदिशा हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा, दिनांक 10 जुलाई 2024
एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत विदिशा जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने स्वयं ग्राम डंगरवाड़ा पहुंचकर पीएम जनमन आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों के आवास परिसर में पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. भरसट तथा पीएम जनमन आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने यहां आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाकर सभी से अधिक से अधिक पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने का आवाहन किया है। साथ ही आज हुए पौधारोपण कार्यक्रम में हिसग्रहियों से यह भी अपील की गई कि वह यहां रोपे गए पौधों को नियमित रूप से पानी दें और उन्हें संरक्षित करें। यहां शासकीय स्कूल परिसर में भी पौधारोपण किया गया है। इसके अलावा जनपद पंचायत नटेरन के सीएचसी सेंटर परियोजना क्रमांक एक वाटरशेड समिति हड़ा में भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भी जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने सहभागिता निभाते हुए पौधारोपण किया है। साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण की फोटो वायु दूत ऐप पर अपलोड भी की गई हैंं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text