पौधारोपण कर ब्रजभूमि को बनाएंगे हरा-भरा : उप कमाण्डेंट
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्वविख्यात इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप-कमाण्डेंट के नेतृत्व में इकाई परिसर में पौधे रोपे। पौधारोपण कार्यक्रम में सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं इकाई प्रभारी के नेतृत्व में ब्रजभूमि को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प भी लिया। इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप-कमाण्डेंट ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा के साथ-साथ हमारा पर्यावरण संरक्षण का भी दायित्व है, प्रकृति इंसान को सदैव देती रहती है, मनुष्य का भी यह दायित्व है कि हम सभी मिलकर प्रकृति को भी पर्यावरण का संरक्षण कर कुछ दे सकें।

कान्हा के ब्रज को हरा-भरा बनाए रखने का सीआईएसएफ जवानों ने संकल्प लिया है। मानसून के समय प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ब्रज की धार्मिक स्थलियों, सरोवर, कुण्ड, स्कूल इत्यादि स्थानों पर स्थानीय नागरिकों की देखरेख में वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि पौधों का पोषण हो सके। आपको बता दें कि सीआईएसएफ जवानों ने इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप-कमाण्डेंट के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों में ब्रज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया था, जिनकी समय-समय पर ब्रजवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा भी की गई है।
subscribe our YouTube channel
