Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मिहींपुरवा में लगाया पर्यावरणीय मेला

By News Desk Jun 5, 2024
Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण, जागरूकता गोष्ठी के साथ विशाल भंडारा का आयोजन।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पौधेरोपण कार्यक्रम में शामिल हुआ वन विभाग

अतुल्य भारत चेतना
एम० जमील कुरैशी

मिहीपुरवा/बहराइच। विश्व पर्यावरण दिवस पर मिहींपुरवा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई की ओर से मिहींपुरवा बाजार में पर्यावरणीय मेला लगाया गया, जिसके अंतर्गत लोगों को वृक्षारोपण करने उसके संवर्धन एवं संरक्षण हेतु जागरुक करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बुधवार को मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत मिहींपुरवा कस्बे में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाओ मेला लगाया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एम०रशीद के नेतृत्व में तहसील के पत्रकारो ने नीम, आम, पीपल , करौंदा, आंवला, पाकड़ ,बरगद , गूलर सहित कई कीमती फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया तत्पश्चात् मेले में आए सभी गणमान्यों को मिष्ठान व जलपान कराया गया।
यह पर्यावरणीय कार्यक्रम मिहींपुरवा कस्बे के शर्मा मशीनरी स्टोर एवं वृंदा पेंट्स सप्लायर की दुकान के सामने आयोजित हुआ।

इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मिहींपुरवा के तहसील अध्यक्ष एम. रशीद, उपाध्यक्ष दिलीप नारायन मदेशिया, उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, सदस्य मोहम्मद जमील कुरैशी , सदस्य अनिल मिश्रा, सदस्य विशाल अवस्थी, सदस्य आदर्श पांडेय, वरुण शर्मा, हरगोविंद पांडेय, शिवांश, मोहम्मद इरफान, कासिम सिद्दीकी, शनी खान सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार हरगोविंद पांडेय, वरुण शर्मा, विनोद शर्मा, मोहम्मद जमील कुरैशी, अनिल मिश्रा, मामून रशीद का विशेष सहयोग रहा।

subscribe our YouTube channel

.

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text