अतुल्य भारत चेतना
ओमप्रकाश होतवानी
जबलपुर। जबलपुर मोबाइल ऐप द्वारा अर्बन ठेका रेस्टोरेंट में नगर के उभरते हुए मेकअप कलाकारों का सम्मान किया गया, कार्यक्रम के आयोजक तथा एबीसी न्यूज नेटवर्क अतुल्य भारत चेतना के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश होतवानी ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने जबलपुर की एक डिजिटल बिजनेस डायरेक्ट्री बनाई है जिस में नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा, मोबाइल व्यापारी , डॉक्टर, स्कूल, कोचिंग क्लास, कालजे, इनफुलेंशर, मॉडल, एंकर , कोरियग्रफर, मेकअप आर्टिस्ट, एवं सभी प्रकार के व्यापारी जुड़े हुए जिनके द्वारा कला के सम्मान के लिए लगातार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

अतुल्य भारत चेतना के मीडिया प्रतिनिधि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक दो बार अर्बन ठेका रेस्टोरेंट एवं एक बार लर्निंग आइंस्टीन स्कूल में नगर के इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर, एवं मॉडल का सम्मान किया जा चुका है यह उनका चौथा सम्मान समारोह है जिस में मेकअप आर्टिस्ट का सम्मान किया गया है,

संस्था द्वारा बहुत जल्द नगर के फैशन डिजाइनर आर्टिस्ट के ड्रेस एवं ज्वैलरी के प्रदर्शन के लिए मॉडल फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा जिस में नगर के प्रतिभावान मॉडल द्वारा नगर के फैशन डिजाइनर की ज्वैलरी और ड्रेस का प्रदर्शन किया जाएगा जिस से ड्रेस मेकअप एवं ज्वैलरी के व्यापार को गति मिलेगी आयोजकों ने बताया की जो भी व्यापारी या मॉडल उन की इस मुहिम से जुड़ना चाहते है

वो जबलपुर एम पी डॉट इन या डिस्काउंट इंडिया डाट इन वेबसाइट में जा कर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर कर संस्था की सदस्यता प्राप्त कर सकते है, आयोजकों ने बताया की एप से जुड़े व्यापारी लगतार इस प्रकार के छोटे छोटे कार्यक्रम करते रहेंगे

जिस से कलाकारों को नाम,सम्मान और काम मिलता रहे कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्रीमती स्वपनिता राय चौकसे, डायरेक्टर सेल नेटवर्क, विशिष्ट अतिथि श्रीमती छमा शुक्ला, श्रीमती शक्ति कोहली, वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट, समाजसेवी पूजा पंजवानी , ओनम सेन, उपस्थित रहे, कार्यक्रम में संध्या गुप्ता, अभया विश्वकर्मा,रसना पटेल, नमिता, कविता साहू, अवंतिका गुप्ता, माया पेंड्रो ,पलक चौधरी ,कविता साहु, ज्योति विश्वकर्मा , सृष्टि शर्मा, पूजा खटवानी,संध्या पटेल, अर्चना शर्मा, अर्चना पटेल, पल्लवी, कविता चौधरी, मेकअप आर्टिस्ट का सम्मान किया गया, अध्यक्ष महोदया ने बताया

की व्यापारी समाज की धुरी है, इस प्रकार के सम्मान समारोह से निश्चित उनका मनोबल बढ़ता है और वे समाज के लिए निश्चित नया करने के लिए प्रेरित होते है, उन्होंने आयोजकों के इस प्रोग्राम की काफी सराहना की कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यापारी अमन सराफ अमन ज्वेलर्स एवं जगजीत सिंह भाटिया संचालक भाटिया टी वी एस नरसिंहपुर भी उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
