अतुल्य भारत चेतना
शिव शंकर जायसवाल
कोरबा/कटघोरा। भीषण गर्मी पड़ने के कारण नगर में लोग सबेरे 11 बजे के पूर्व घर एवं आफिस में दुबक जाते है। सायं होते ही बाजार ,रोड ,बस स्टेंड में रौनक बड़ जाती है।

नगर पालिका के सफाई कर्मचारी रिकॉर्ड तोड़ तेज धूप में काम से लौटते हुए हुए, नगर में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग परेशान गए हैं। भीषण गर्मी के करण ऐ सी,कूलर फेल हो रहे हैं।

तेज गर्मी कारण रोड ,बाजार बस स्टैंड ,सार्वजनिक स्थान सुनसान दिखाई दे रहा है। सायं होते ही बाजार सार्वजनिक स्थानों में भीड़भाड़ एवम रौनक बढ़ जाती है।

नगर के व्यस्ततम चौक हॉस्पिटल चौक जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला ,अंबिकापुर जिले एवं बिलासपुर जिले का प्रमुख केंद्र माना जाता है ,जिसमें 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना रहता है । भीषण गर्मी के कारण यह चौराहा सुनसान दिखाई दे रहा है।
subscribe our YouTube channel
