अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर । बीते शुक्रवार को सुबह नगर के ऐतिहासिक लखनी देवी मंदिर पहाड़ी के जंगल में अचानक आग लग गई। अग्नि शमन यंत्र बुलाने के बाद किसी तरह शाम तक आग पर काबू पाया गया, मगर कुछ देर बाद आग पुनः भभकने लगी।

आग को पुनः भभकते देख लखनी देवी मंदिर के व्यवस्था प्रभारी करैहापारा निवासी हरिहर तंबोली आग को बुझाने के उद्देश्य से पहाड़ में चढ़ गया जिससे भीषण गर्मी के वजह से आग की लपटों में वह झुलस गया। घर आने के बाद वह बेहोश हो गया स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें डाक्टर के पास ले जाया गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया जिसका बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि युवक की स्थिति अब तक गंभीर बनी हुई है। चूंकि लखनी देवी मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित है और युवक ट्रस्ट का ही काम करता है इस स्थिति में महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट को युवक के इलाज हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
subscribe our YouTube channel
