Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले संपन्न हुआ कार्यक्रम

By News Desk May 30, 2024
Spread the love

पत्रकारों समाजसेवियों व सभासदों को किया गया सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

झिंझाना। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जनपद शामली ने गुरुवार, दिनांक 30 मई को पत्रकारिता दिवस के मौके पर झिंझाना नगर पंचायत के हाल में “हिंदी पत्रकारिता दिवस” पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।‌ इस मौके पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं और बधाई मिली। जिले के कई स्थानों से कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों समेत सभी अतिथियों, सभासदों और यहां के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नवचेतन सत्यभाष हिंदी अखबार शामली के मुख्य संपादक सत्य प्रकाश अग्रवाल , झिंझाना चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शामली के निवासी अंकित गोयल, शामली व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनुराग जैन, महामंत्री संजीव कुमार, झिंझाना गैस वितरक अजय बंसल, वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम और झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मंच पर आसीन रहे। मुख्य अतिथि अंकित गोयल ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता को बड़ा जोखिम भरा कार्य बताया और अपनी ओर से जर्नलिस्ट एसोसिएशन शामली के इस कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की।

सत्य प्रकाश अग्रवाल ने भी पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताते हुए गरीबों के पक्ष में आवाज उठाने पर बल दिया। चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप और सभी मंचासीन अतिथियों ने सभी पत्रकारों को बधाई दी और कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर शामली के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर ओमपाल सिंह ने हिंदी दिवस पत्रकारिता के इतिहास की जानकारी दी। कैराना से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मेहराब चौधरी और मेहरबान अली कैरानवी ने कार्यक्रम के आयोजक सलेक चंद वर्मा को कार्यक्रम का आयोजन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की सराहना की इसके अलावा झिंझाना अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप समेत मंच पर आसीन सभी अतिथियों की तारीफ करते हुए पत्रकारों को सहयोग देने पर बल दिया। कैराना से पहुंचे पत्रकार पुनीत गोयल और गुलवेज आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

शामली के वरिष्ठ पत्रकार राहुल राणा ने पत्रकारिता के बदलते परिवेश पर चर्चा की तो रवि सुलानिया ने अपनी कलम की धार तेज रखने पर बल दिया। अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप ने सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजन एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जनपद शामली के जिला अध्यक्ष सलेक चन्द वर्मा ने भी सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता का संक्षिप्त इतिहास की जानकारी दी। इस मौके पर सभासद इकराम सिद्दीकी, संजय कुमार नरेंद्र कश्यप आदि सभासदों ने संगठन के अध्यक्ष सलेक चन्द वर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया। और संगठन की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे सभी पत्रकारों अतिथियों सभासदों तथा अन्य कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ऊन, शामली, कैराना, थानाभवन, कांधल आदि स्थानों से पहुंचे पत्रकार कार्यक्रम में शामिल हुए। सलेक चन्द वर्मा द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text