अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र के बदरौली ग्राम पंचायत के मजरा पासिन पुरवा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की उस समय मौत हो गई, जब दीवार उस पर ढहकर गिर गई। जानकारी के मुताबिक कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाचन पुरवा निवासी राम लोटन पुत्र किशन उम्र लगभग 55 साल अपने घर में पशुओं को चारा देने के लिए चारा मशीन के पास बैठकर चारा इकट्ठा कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की दीवार का टीला उसके ऊपर गिर गया।

जिसके मलबे के नीचे दबाकर उसकी मौत हो गई। टीला गिरने की धमक पाकर मृतक की पत्नी, पुत्री, पुत्र दौड़े परंतु वजन ढीला होने के नाते उसे उठा न सके, तब तक उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। मौके पर पहुंची कैसरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
subscribe our YouTube channel
