अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत मिहीपुरवा-कतर्नियाघाट मार्ग पर मुर्तिहा के जंगल में स्थित हजरत सैय्यद हासिम अली उर्फ लक्कड़ शाह का सालाना उर्स 14 जून दिन शुक्रवार को होगा। बतादें कि बहराइच समेत कई आसपास दूर दराज व पड़ोसी देश नेपाल से जायरीन लक्कड़ शाह की मजार पर अपनी फरियाद लेकर चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ने के लिए पहुचते हैं। यहां लोग अपनी मन्नतों के साथ दुआएं कर लोगों में लंगर भी चलवाते हैं।

मेला कमेटी के सेक्रेटरी इसरार अहमद ने बताया कि लक्कड़ शाह की मजार पर हर साल मेला लगने का रिवाज है। लेकिन कोविड के समय से वन विभाग की ओर से मेले पर पाबंदी रहती है। उन्होंने बताया कि इस बार सालाना उर्स 14 जून को है। उन्होंने बताया 4 जून के बाद मेला लगाए जाने के लिए प्रशाशन से परमीशन मांगी जाएगी।
subscribe our YouTube channel
