अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। वंशी अवतार गोस्वामी श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि (श्रीजी मंदिर) बाद गांव में महाप्रभुजी का दषोठन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रभुजी की जन्मभूमि में सुबह से ही तारा महल में बाद गांव के समाजियों ने समाज गायन व बधाई गायन किया।


वृन्दावन से आयी सखी-सहचरियों ने तारा महल में नृत्य किया एवं 35 दिवसीय महोत्सव महाप्रभुजी के दषोठन महोत्सव के साथ मंगलवार के दिन संपन्न हुआ।

हिताश्रम के महंत कमलदास महाराज ने दषोठन महोत्सव की खूब बधाईयां भक्तों को लुटाई।

इस मौके पर श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज, महंत सुंदरदास महाराज, महंत सच्चिदानंद महाराज, हिताचार्य पीठ के महंत दम्पति शरण महाराज, नागरी दास बाबा, पुरूषोत्तम पुजारी सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
