Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में जिला पंचायत छटवें स्थान पर, उत्कृष्ट कार्यो पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा प्रशंसा पत्र जारी

By News Desk May 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी


विदिशा। सीएम हेल्पलाइन के 181 के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में दर्ज शिकायतों के निराकरण मामलो में जारी प्रदेश स्तरीय रैकिंग सूची में विदिशा जिला छटवें स्थान पर है। आवेदनो के सुव्यवस्थित रूप से निराकरण करने व उत्कृष्ट कार्यो के संपादन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने विदिशा जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट को प्रशंसा पत्र व शुभकामनाएं अभिप्रेषित की है।

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की शिकायत के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये माह अप्रैल 2024 में 52.5 प्रतिशत संतुष्टि वेटेज एवं 86.2 प्रतिशत कुल वेटेज प्राप्त कर ए ग्रेड के साथ प्रदेश स्तर पर छटवां स्थान प्राप्त किया है, उनके द्वारा विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के फलस्वरूप विभागवार ग्रेडिंग में विभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव के द्वारा प्रेषित प्रशंसा पत्र के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने जिले में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण कार्यो को संपादित कराने वाले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सभी सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text