सात दिन होगा संस्कारों का बीजारोपण
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। सकल जैन समाज के आबाल गोपाल सहित युवाओं में संस्कारों के साथ जैनदर्शन के मुख्य सिद्धांतों का बीजारोपण करने के मुख्य उद्देश्य से श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वीतराग भवन गोल गंज में ग्रीष्मकालीन जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य आयोजन सोमवार 27 मई से किया जा रहा है जो आगामी रविवार 2 जून तक विविध अनुष्ठानों के साथ नियमित चलेगा।

फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया की शिविर का शुभारंभ प्रातः 7 बजे अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में श्री जिनबिंब प्रक्षालन एवं जिनेन्द्र पूजन से होगा पश्चात 8.30 बजे से ध्वजारोहण, 8.40 से कार्यालय उदघाटन, 8.45 से स्वल्पाहार, 9 बजे से शिविर का उद्घाटन एवं विशेष सभा का आयोजन कर आगंतुक विद्धावनों का सम्मान, शिविर किट का वितरण होगा। 9.30 से वर्गवार कक्षा एवं 10.15 से सामूहिक कक्षा लगाई जावेगी। दोपहर में 3 बजे से विविध आकर्षक गतिविधियां होगी, रात्रि 7 बजे से श्री जिनेन्द्र भक्ति, 7.45 से वर्गवार कक्षा, 8.30 से सामूहिक कक्षा एवं 9 बजे से विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जावेगा।
शिविर के दौरान सभी शिविरार्थियों को अपनी वेशभूषा का विशेष ध्यान रखना है जिसमे बालक वर्ग सफेद कुर्ता पैजामा एवं लड़कियां सफेद सूट में आए, स्लीवलेस एवं शॉर्ट्स पहनना बालक एवं बालिकाओं दोनो के लिए पूर्णतः वर्जित है। प्रत्येक शिविरार्थियों को शिविर की किट दी जाएगी, उन्हे घर से एक परीक्षा बोर्ड एवं पानी की बॉटल लेकर आना है। प्रौढ़ वर्ग की कक्षा स्वाध्याय भवन आदिनाथ जिनालय गोलगंज में लगेगी।
शिविर विशेषज्ञ 10 विद्वानों का मिलेगा समागन –
पाठशाला संचालिका वर्षा पाटनी, आर्या जैन एवं दिवस शास्त्री ने बताया की सात दिवसीय शिक्षण शिविर में विद्यार्थियों की कक्षा लेने पूरे देश से शास्त्री विद्वान छिंदवाड़ा पधार रहे हैं जिनमे सर्वश्री पंडित संजय सिद्धार्थी इंदौर, अमन शास्त्री आरोन, अंकुर शास्त्री खड़ैरी, मयंक शास्त्री बंडा, रत्नेश शास्त्री भगवा, सतीश शास्त्री इंदौर, आकाश शास्त्री खनियाधाना, विदुषी पिंकल शाह अहमदाबाद एवं विदुषी प्रिया सिद्धार्थी इंदौर का समागम प्राप्त होगा नई नई तकनीकी के मध्यम से बच्चों संस्कारों सहित जैनदर्शन के मुख्य सिद्धांतों का बीजारोपण करेंगे, जिसमे सकल जैन समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुगण सादर आमंत्रित हैं।
subscribe our YouTube channel
