अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना । स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बे की कटहरा धर्मशाला में हेपेटाइटिस सी(काला पीलिया) की जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान 295 लोगों की जाँच की गई। जिसमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए।

बुधवार को सभासद एवं एडवोकेट शगुन मित्तल के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान हेपेटाइटिस सी(काला पीलिया)की जाँच की गई।जाँच के दौरान दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कराया जाएगा। स्वास्थ विभाग की टीम में डॉक्टर शेखर गुप्ता, दीपक लेब टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स मौजूद रहीं। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद में लगाये गए ब्लड डोनेट केंप में तीन दर्जन से अधिक लोगों को जांच मे काला पीलिया आने से विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद केंप लगाकर लोगों की जांच की जारही है। वही जांच के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिला।
कैसे फैलता है काला पीलिया
चिकित्साधीक्षक कैराना शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि अगर कोई हेपेटाइटिस सी ग्रस्त है तो उसे अपने जीवन साथी पति अथवा पत्नी का टेस्ट भी जरूर कराना चाहिए। यह बीमारी असुरक्षित शारीरिक संबध बनाने, एक ही सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने के दौरान दूसरों तक फैल जाती है।
subscribe our YouTube channel