अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। लोकसभा के छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए महाराज सिंह इंटर कॉलेज से बुधवार को 660 होमगार्ड जवानों का दल रवाना हुआ। यह दल सुल्तानपुर और मऊ में चुनाव करवाकर, वापस आयेंगे। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुल्तनापुर और सातवें चरण का चुनाव मऊ जिले में होना है।

इसके लिए बुधवार शहर के महाराज सिंह इंटर कालेज से बुधवार को होमगार्ड जवानों का दल सुलतनापुर के लिए रवाना हुआ। जिला होमगार्ड कमांडेंट ताज रसूल ने हरी झंडी दिखाकर जवानों को बसों से रवाना किया। उन्होंने बताया कि कुल 15 बसों से जिले के 660 होमगार्ड जवान सुरक्षा के लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर में छठे और सातवें चरण में मऊ में चुनाव करवाकर सभी जवान वापस आ जायेंगे।
Subscribe our YouTube channel