अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। कोटडा सतुर स्थित रास बिहारी बोरा सुभारती विश्वविद्यालय के महाप्रजापति गौतमी सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज, में म्यानमार नववर्ष चिग्यान का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको की उपस्थित में म्यानमार नववर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रों द्वारा बौद्ध मंत्र के साथ हुआ। इसके पश्चात सलाहकार प्री डा सा हुटूट सदर की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में उनकी ओर से सभी को भेट वस्तु दी गई।

विविध सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को म्यानमार के बौद्ध परम्परा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ० नीलिमा चौहान ने बताया कि 600 वर्ष पुराना चियाग त्योहार बौद्ध नववर्ष का सूचक है त्योहार के लिए तारीखों की गणना बर्मी बौद्ध कैलेंडर के अनुसार की जाती है जिसके पश्चात बौद्ध नववर्ष की श्रीगणेश होता है। इस मौके पर सुभारती विविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० देवब्रत राय कुलसचिव श्री खालिद हसन, श्री सतीष कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार, डॉ० सलोनी, रेणु, श्रीमति ऋचा पुडीर, डॉ० गुरमीत कौर श्री आशीष गगत, श्री हिमाशु शर्मा, शुभम तथा मुन्नी तथा सकाय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
subscribe aur YouTube channel