नटेरन मुख्यालय पर हो रही पानी की किल्लत
अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
विदिशा। जल जीवन मिशन की विशेष लापरवाही अभी भी ऐसे ग्राम है, जिनमें आज तक पानी नहीं पहुंचा। ग्राम बेलानारा में आज तक जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम बेलानारा में आज तक पीने का पानी नहीं पहुंच पाया जिसमें ग्रामीणों ने कई बार शिकायत है सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधितों को कर चुके हैं लेकिन इस योजना का काम करने वाली एजेंसी की विशेष लापरवाही के कारण से ग्रामीण पानी से वंचित हैं ।

इसी तरह कई ग्रामों के ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना से पानी न मिलने से प्रताड़ित हैं ।जल जीवन मिशन की लापरवाही नटेरन में एक सप्ताह से नहीं भर पा रही पेयजल टंकी,जल जीवन मिशन द्वारा चुनौतियां माली जल समूह परियोजना से 109 ग्रामों में पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन कर्मचारियों और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नटेरन मुख्यालय की पानी की टंकी नहीं भर पा रही है जबकि नटेरन में पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या रहती है फिर भी विभाग गंभीर नहीं है। जल जीवन मिशन की उदासीनता की वजह से नटेरन में सभी घरों के यहां अभी तक नल भी नहीं लग पाए हैं एवं सभी जगह पानी सप्लाई भी नहीं कर पाया है जब इस संबंध में कांट्रेक्टर सुभाष राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि रास्ते में खैराई में कुछ लोग बाल खोल लेते हैं इस वजह से पानी की टंकी नई भर पा रही है जबकि खैराई, मुड़री के लोगो का कहना है कि हमारे यहां भी एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है।
यदि विभाग सही मानिरीटिंग करें तो सभी जगह पानी पहुंच सकता है, नटेरन में अभी भी आधे ग्राम में पंचायत द्वारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। बड़े ताज्जुब की बात हे की पांच साल बाद भी जल जीवन मिशन अभी तक शत प्रतिशत कार्य नहीं कर पाया है जितना कार्य हुआ उन नलों में भी समय पर पानी नहीं पहुंचता है।
subscribe aur YouTube channel
