Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ग्रामीणजनों को समय पर पेयजल मिले यही ध्येय होना चाहिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल मिशन के कार्यो की समीक्षा

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल मिशन के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदारो से कहा है, कि ग्रामीणजनों को समय पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो यही ध्येय हम सबका होना चाहिए। छोटे-छोट कार्यो के कारण नल जल योजना के संचालन में अवरूद्ध नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर वैद्य ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारो से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर नलजल योजना के कार्य समय पर पूरे हो। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान बिजली संबंधी दिक्कतो के समाधान के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है साथ ही अपने स्तर पर पाक्षित अवधि में समीक्षा करें ताकि बिजली आपूर्ति सुविधा चालू कराने के कारण कोई भी नलजल योजना में विलम्ब ना हो। अनेक ठेकेदारो के द्वारा राशि जमा की गई है इसके बावजूद समय पर उन्हें बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण नलजल योजनाओं के लाभ से ग्रामीणजन वंचित रह रहे है।

कलेक्टर वैद्य ने कहा कि जिले में कहीं पेयजल संकट ना हो को ध्यानगत रखते हुए नई-नई योजनाओं के लिए शासन द्वारा राशि दी जा रही है, किन्तु समय पर हम कार्य पूरा नहीं करा पाने के कारण लागत में वृद्धि हो जाती है। इन सबके पीछे ठेकेदारो पर सतत निगरानी नहीं रखने तथा उनकी मूलभूत कार्यो से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होना पाया गया है। कलेक्टर वैद्य ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हेें आपसी समन्वय के स्त्रोत के रूप में कार्य करने की सीख दी है। भ्रमण कर योजनाओं की अद्यतन स्थिति से बाखिफ हो और छोटी-छोटी समस्याओं के कारण सम्पूर्ण नलजल योजना प्रभावित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री वैद्य ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जब ठेेकेदार द्वारा बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रपत्रों के साथ-साथ राशि आन लाइन जमा कर दी जाती है तो फिर राशि जमा कराने की सूचना से पुनः लिखित अवगत कराने की परम्परा क्यों है। उपरोक्त व्यवस्था में सुधार लाने की प्रक्रिया अपनाई जाए।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने बताया कि ग्रामो की नलजल योजना के कार्य सम्पूर्ण होने के उपरांत विशेष ग्राम सभा के माध्यम से विशेष ग्रामसभा में प्रस्ताव रखे जाए और जल सुरक्षा समिति के अनुमोदन उपरांत ग्राम पंचायत को सुपुर्द की जाए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 155 नल-जल योजनाएं विभागीय आंकडो के अनुसार पूर्ण हो चुकी है इन नलजल योजनाओं का ग्राम सभा के माध्यम से सत्यापन कराया गया है, जिसमें से मात्र 40 नलजल योजनाएं सुचारू रूप से संचालित होना पाए जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा अधिपत्य में ली गई है।

कठपुतली नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियों से मतदान करने का संदेश
सात मई को मतदाता मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें का संदेश विभिन्न माध्यमों से
विदिशा नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कठपुतलियों के नृत्य नाटिका के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। जिले के मतदाता बंधु अपने मताधिकार के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो और शत-प्रतिशत मतदान कर विदिशा जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाने में सराहनीय भूमिका निभाएं इस उद्देश्य से आज विदिशा नगर के बड़जात्या स्कूल के पास, बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी तथा कच्छी धर्मशाला बरईपुरा क्षेत्र में कठपुतली के नृत्य-नाटिका की संगीतमय प्रस्तुति देकर मतदाताओं को जागरूक किया गया है।
कठपुतलियों के नृत्य नाटिका संगीत में प्रस्तुति को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों बच्चों और बुजुर्गों की भीड़ उत्साहित नजर आई। आम नागरिकों के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कठपुतली नृत्य नाटिका के आयोजन की सराहना भी की गई है।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text