अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 07 जनवरी 2025// जम्मू-कश्मीर के जम्मू यूनिवर्सिटी में 20वीं राष्ट्रीय मतसोगी-डो चौंपियनशिप का आयोजन 28 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 127 खिलाड़ियों ने सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम चौंपियन का खिताबअपने नाम किया। प्रतियोगिता में जम्मू को प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ को द्वितीय (रनर-अप) तथा दिल्ली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नारायणपुर जिले के 14 खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। सीनियर महिला वर्ग में अंजलि कांगे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर वर्ग में श्वेता भौमिक एवं अनुप्रिया बरा ने रजत पदक, जबकि हुनर कश्यप ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके साथ ही जीत मांझी, मेहुल दुग्गा, श्रेया सोनी, श्रेयांश भगत, छवि राव, याचना बेलचंदन, खुशहाली वड्डे, तन्वी रगरा, शिवम नांदरे एवं प्रेमांशु डहरिया ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से आर. बलराम पुरी एवं संतोष निर्मलकर ने रेफरी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): वीरांगना अवंती बाई की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में द आयरन लेडी अवॉर्ड फंक्शन का हुआ भव्य आयोजन
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मतसोगी-डो एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनाथ, कार्यकारिणी सदस्य रवि बोरा, टेक्निकल डायरेक्टर संतोष निर्मलकर, प्राचार्य जोमोन टी. डी., केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सहित जिले के गणमान्य नागरिकों एवं शहरवासियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

