चुनाव का बहिष्कार,10 ग्राम पंचायतों ने किया एलान
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): होम स्टे संचालकों ने पर्यटकों के यादगार स्वागत और अविस्मरणीय ट्रिप की ट्रेनिंग ली
डीग – नवसृजित डीग जिले से 10 ग्राम पंचायत को अलग कर भरतपुर जिले में मिलाने की मांग को लेकर कुम्हेर क्षेत्र के सांतरुक गांव में आयोजित हुई एक पंचायत में मांग नही माने जाने की स्थिति में आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब से डीग जिला बना है, लोगो को किसी काम के लिए भरतपुर आने में उन्हें सिर्फ 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था लेकिन डीग जाने के लिए उन्हें करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। पंचायत में बड़ी संख्या में सांतरुक, रारह, अजान गुंसारा, उभार, अवार, सोगर, अभोर्रा, ताखा, तालपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि डीग जिले में शामिल किए जाने के बाद इन ग्राम पंचायतो के बाशिंदों को समय की बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। लोगो को 70 से 80 किलोमीटर के इस सफर के दौरान दो दो टोल भी रास्ते में पड़ते हैं जहां लोगों को हर बार दो दो जगह टोल देकर अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है।

