अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता- विजय द्विवेदी (धार)
सरदारपुर। नगर के एक निजी स्कूल शक्ति विद्यापीठ में बच्चे के साथ की गई स्कूल संचालक द्वारा की मारपीट से घायल बच्चे को स्कूल लेकर पहुंचे परीजनों ने स्कूल संचालक पर लगाएं गंभीर आरोप साथ ही इस तरह से कोई मारता है। पिता रामचन्द्र चारण बोडिया गोन्दीखेडा ने बताया कि मेरा बच्चा रूद्र चारण राजोद के प्रायवेट स्कूल शक्ति विघा पीठ में पढ़ता है जो कि कल शुक्रवार को स्कूल गया था जो खेलकूद चल रहे थे इस दौरान मेरे बच्चे को स्कूल टिचर द्वारा डंडे,लात, थप्पड़ मारें और बाल पकड़ कर उठा दिया जिससे पैर में चोट आई जिससे बच्चे के सिर से बाल उखाड़ गये जिसको लेकर मेरे पास फोन आया तब में बहार था तो मेने अपने घर जानकारी दी और जब बच्चा शाम को घर आया तो हम घर परिवार वालों ने देखा तो उसे चोट थी जिसके बाद स्कूल संचालक को फोन भी लगाया और प्राचार्य को बताया। शनिवार को हम गांव वाले स्कूल में स्कूल संचालक व प्राचार्य से बात करने स्कूल आए और उनसे चर्चा की और इस तरह की घटना दोबारा ना हो ऐसी समझाईस दी *इनसे समर्थक किया* स्कुल प्रबंधक से चर्चा करने पर बताया कि ऐसा कुछ नही हे बच्चे कि बात को लेकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा हे जबकि बच्चा जाली घुस रहा था जिसको लेकर सख्ती से शिक्षक के तोर पर समझाया था जो आरोप लग रहे हे वह निराधार है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष; जैसलमेर में 2 हजार 200 किमी सड़कों से 258 बसावटें जुड़ीं

