शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के उमरिया जिले ने एस.आई.आर. 2026 अभियान के अंतर्गत 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धरणेंद्र कुमार जैन सहित समस्त एसआईआर कार्य में संलग्न अधिकारियो एवं कर्मचारियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने कहा कि उमरिया जिले के सभी सदस्यों का यह योगदान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि संभाग के लिए गौरव का विषय भी है। यह सफलता समर्पित बीएलओ, सुपरवाइजर्स एवं संपूर्ण टीम की सतत मेहनत, कार्यकुशलता तथा दायित्व निर्वहन की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहडोल संभाग में 4 नवम्बर से 11 दिसम्बर 2025 तक निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): थाना बटकाखापा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में बढ़ती नाराज़गी

