शहडोल कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ग्राम खन्नौध निवासी अशोक पटेल ने कॉलरी द्वारा भूमि अधिग्रहित की मुआवजा राशि दिलवाने, ग्राम, ग्राम अमहा टोला निवासी सुरेश कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम कटकोना निवासी रामस्वरूप बैगा ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने, पुरानी बस्ती शहडोल निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक रणधीर कुमार सिंह ने सामान्य भविष्य निधि का अंतिम भुगतान कराने हेतु आवेदन किया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें (Read Also): हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत यादव महासभा भवन में 101 पौधे लगाए

