Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Chhindwara news; रोटरी क्लब ने कन्या विद्यालय में लगाया नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

700 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, सिकल सेल व टीबी की स्क्रीनिंग भी

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा एवं रोटरी क्लब छिंदवाड़ा ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार, 12 सितंबर को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैलाश नगर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईएमए, जिला चिकित्सालय और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के सहयोग से संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें: लोन फोरक्लोजर: अर्थ, प्रक्रिया और ध्यान रखने योग्य बातें

उद्घाटन और विशेष अतिथि

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एस. ए. ब्राउन ने किया। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्पना शुक्ला, डॉ. सुधीर शुक्ला, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विनोद तिवारी, सचिव रोटेरियन निलेश गुप्ता, ट्रस्ट अध्यक्ष रोटेरियन संदीप सिंह चंदेल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्य मनीषा मिश्रा, प्रभारी मीना नागवंशी तथा शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य परीक्षण और जांच

  • कुल 700 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
  • इनमें से 200 छात्राओं की टीबी स्क्रीनिंग और 112 छात्राओं की सिकल सेल स्कैनिंग की गई।
  • शिविर में एनीमिया सहित अन्य रक्त जांचें भी संपन्न हुईं।
  • जांच के दौरान टीबी से पीड़ित पाई गई छात्राओं को रोटरी क्लब द्वारा पौष्टिक आहार की किट प्रदान की गई।

इसे भी पढ़ें: हम तेरे सपनों का हिन्दुस्तान बनाना भूल गए!

चिकित्सकों और विशेषज्ञों के विचार

मुख्य वक्ता डॉ. अल्पना शुक्ला ने छात्राओं को स्वास्थ्य सुधार हेतु संतुलित आहार, हरी सब्जियों, नियमित व्यायाम, ध्यान और योग को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन और सकारात्मक जीवनशैली से भविष्य के गंभीर रोगों से बचाव संभव है।

इसे भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी!

मुख्य अतिथि डॉ. एस. ए. ब्राउन ने रोटरी क्लब की सेवाभावी पहल की सराहना करते हुए कहा कि –
“छात्राओं को पौष्टिक आहार और जागरूकता की सबसे अधिक आवश्यकता है। अक्सर एनीमिया जैसी समस्याएं खानपान की लापरवाही से होती हैं। रोटरी क्लब का यह प्रयास प्रेरणादायी है।”

रोटरी क्लब का दृष्टिकोण

रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि सितंबर माह को रोटरी द्वारा बेसिक एजुकेशन एंड लिटरेसी मंथ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, ताकि छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों का लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़ें: भारत में फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) और इससे आमदनी के अवसर

रोटेरियन संदीप सिंह चंदेल ने बताया कि –
“रोटरी क्लब विश्व की सबसे बड़ी सेवाभावी संस्था है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं निस्वार्थ भाव से पहुंचाना है।”

इसे भी पढ़ें: अतुल्य भारत चेतना के साथ सिटिजन रिपोर्टर के रूप में करें अपने कॅरियर का आगाज

चिकित्सा टीम और सहयोग

  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली टीम में डॉ. अक्षय बोरकर, डॉ. मेघा बात्री, डॉ. एकता साहू, डॉ. रानी ठाकुर शामिल रहे।
  • सिकल सेल जांच टीम – शिवानी मिश्रा, ममता सिंह, प्रतिभा मरकाम, शशि उइके।
  • टीबी स्क्रीनिंग टीम – जयश्री अहिरवार, आरती दुबे, पूर्णिमा परिहार और रानू वर्मा।

विद्यालय की ओर से मीना नागवंशी, संध्या दीक्षित, अर्चना तिवारी, एन. के. डेहरिया, बबिता सोनी, दीपिका वर्मा और विजय चौकसे ने सक्रिय सहयोग दिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text