सिकल सेल, टी.बी. और एनीमिया की हुई जांच – मेघा हेल्थ चेकअप कैंप सफलतापूर्वक संपन्न
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा द्वारा सितम्बर माह को बेसिक एजुकेशन एंड लिटरेसी मंथ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 को नरसिंहपुर रोड स्थित पी.एम. श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर में निशुल्क मेघा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्राओं की सिकल सेल स्कैनिंग, टी.बी. स्क्रीनिंग और एनीमिया जांच जिला चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छिंदवाड़ा के सहयोग से की गई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): मांगे पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन एकता ने सिवाया टोल पर धरना देकर टोल फ्री किया
इसे भी पढ़ें: हम तेरे सपनों का हिन्दुस्तान बनाना भूल गए!
शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी, सचिव रोटे निलेश गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटे मनोज अग्रवाल, रोटे संदीप सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन साथियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एस.एस. ब्राउन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्पना शुक्ला, डॉ. सुधीर शुक्ला, विद्यालय की प्राचार्य मनीषा मिश्रा एवं प्रभारी प्राचार्य मीना नागवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इसे भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी!
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 700 छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, 200 छात्राओं की टी.बी. स्क्रीनिंग तथा 112 छात्राओं की सिकल सेल स्कैनिंग की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत संचालित इस जांच में जिला चिकित्सालय की चिकित्सक टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें: भारत में फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) और इससे आमदनी के अवसर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ब्राउन ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल भविष्य के स्वस्थ समाज की नींव है। वहीं, डॉ. अल्पना शुक्ला ने छात्राओं को पौष्टिक आहार, योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी।
रोटरी अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी समान रूप से आवश्यक है। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब छिंदवाड़ा समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि क्लब का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुँचाना है। शिविर में सक्रिय सहयोग के लिए विद्यालय स्टाफ एवं रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
